तेरी जुदाई से डरते हैं.
उस रोज़ ये जिस्म बेजान है
प्यार तो इत्तेफ़ाक़ से होता है
यूँ खामोश रहकर हमें सजा न दीजिये
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा
आपके चेहरे पर मुस्कान ज़रूरी है
तेरे प्यार को, तेरे चाहत तो सलाम
कदमो को तेरे, तेरी आहट को सलाम.
जिस प्यार से तुने सवारी जिंदगी मेरी,
ऐ मेरे यार तेरी इस इनायत को सलाम."
दिन तेरे ख़याल में गुजर जाता हैं,
रातों को भी ख़याल तेरा ही आता हैं,
कभी ये ख़याल इस तरह बढ़ जाता है की,
आयने में भी तेरा ही चेहरा नज़र आता हैं."
रात को रात का तोफा नहीं देते
दिल को जजबात का तोफा नहीं देते,
देने को तो हम आप को चाँद भी दे दे,
मगर चाँद को चाँद का तोफा नहीं देते."
तुझसे मिलने की बेताबी का वो अंजाम कैसे भुलादूँ
"तुझसे मिलने की बेताबी का वो अंजाम कैसे भुलादूँ,
तेरे लवो की हँसी और आँखों की जाम कैसे भुलादूँ,
दिल तो हमारा भी तड़पता हैं तेरा साथ पाने को,
पर इस जहाँ के रश्मो - रिवाज कैसे भुलादूँ."
******************************************************
रात गुमसुम हैं मगर चाँद खामोश नहीं
" रात गुमसुम हैं मगर चाँद खामोश नहीं,
कैसे कह दूँ फिर आज मुझे होश नहीं,
ऐसे डूबा तेरी आँखों के गहराई में आज,
हाथ में जाम हैं,मगर पिने का होश नहीं."
******************************************************
आपने कहा मोहब्बत पूरी नहीं होती
"आपने कहा मोहब्बत पूरी नहीं होती |
हम कहते हैं हर बार ये बात जरुरी नहीं होती ||
मोहब्बत तो वो भी करते हैं उनसे......|
जिन्हें पाने की कोई उम्मीद नहीं होती ||"
******************************************************
मिलेगा तेरा प्यार तो संवर जाएँगे
"मिलेगा तेरा प्यार तो संवर जाएँगे
नही तो इस दुनिया मे बिखर जाएँगे
तुम रहते हो इस जिस्म मे जान बनकर
छोड़ के इसे जाओगे तो हम मर जाएँगे."
******************************************************
मोहब्बत को मज़बूरी का नाम मत देना
"मोहब्बत को मज़बूरी का नाम मत देना,
हकीक़त को हादसों का नाम मत देना,
अगर दिल में हो प्यार किसी के लिए तो,
उससे कभी दोस्ती का नाम मत देना....
******************************************************
कितना दूर निकल गए रिश्ते निभाते निभाते,
"कितना दूर निकल गए रिश्ते निभाते निभाते,
खुद को खो दिया हमने अपनों को पाते पाते,
लोग कहते है दर्द है मेरे दिल में…
और तुम थक गए मुस्कुराते मुस्कुराते."
******************************************************
हमारी गलतियों से कही टूट न जाना
"हमारी गलतियों से कही टूट न जाना,
हमारी शरारत से कही रूठ न जाना
तुम्हारी चाहत ही हमारी जिंदगी हैं
इस प्यारे से बंधन को भूल न जाना "
******************************************************
काश खुशियों की कोई दुकान होती
“काश खुशियों की कोई दुकान होती
हमें भी उसकी पहचान होती
भर देते आपकी जिन्दगी को खुशियों से
किमत चाहे उसकी हमारी जान होती ”
******************************************************
प्यार गुनाह है तो होने ना देना
“प्यार गुनाह है तो होने ना देना
प्यार खुदा है तो खोने ना देना
करते हो प्यार जब किसी से तो
कभी उस प्यार को रोने ना देना ”
******************************************************
उनको देखा नहीं देखने की ख्वाहिश अभी जिंदा है
उनको देखा नहीं देखने की ख्वाहिश अभी जिंदा है,
उनकी हसरत में बाकी एक फरमाईश अभी जिंदा है,
खुद को तराश कर आजमाया तो बहुत मगर,
फिर भी ज़रा सी खुद की आज़माइश अभी जिंदा है
******************************************************
प्यार किया तो उनकी मोहबत नज़र आई
"प्यार किया तो उनकी मोहबत नज़र आई,
दर्द हुआ हमे तो पलके उनकी भर आई.
दो दिलों की धड़कन में एक बात नज़र आई,
दिल तो उनका धड़का पर आवाज़ इस दिल से आई."
******************************************************
लम्हे जुदाई को बेकरार करते हैं
"लम्हे जुदाई को बेकरार करते हैं,
हालत मेरे मुझे लाचार करते हैं,
आँखे मेरी पढ़ लो कभी,
हम खुद कैसे कहे की आपसे प्यार करते हैं."
******************************************************
एक आरज़ू सी दिल में अक्सर छुपाये फिरता हूँ
एक आरज़ू सी दिल में अक्सर छुपाये फिरता हूँ
प्यार करता हूँ तुझसे पर कहने से डरता हूँ
कही नाराज़ न हो जाओ मेरी गुस्ताखी से तुम
इसलिए खामोश रहके भी तेरी धडकनों को सुना करता हूँ ...!
******************************************************
0 Comments