पति आधी रात को दारू पी कर आया ओर दरवाजा खटखटाया।
पत्नी:-"दरवाजा नहीं खोलूँगी,इतनी रात को जहाँ से आ रहे हो वहीं चले जाओ"
पति:-"दरवाजा खोलो नहीं तो मैं स्विमिंग पूल में कूदकर अपनी जान दे दूँगा "
पत्नी:-"मुझे कोई परवाह नहीं...तुम्हें जो करना है वो करो "
इसके बाद पति गेट के पास के अँधेरे हिस्से में जाकर खड़ा हो गया और 2 मिनिट इन्तजार किया फिर एक बड़ा सा पत्थर उठाया और स्विमिंग पूल के पानी में फेंक दिया...
छपाक...
पत्नी ने सुना तो तुरंत दरवाजा खोला और स्विमिंग पूल की ओर भागी।
अँधेरे में खड़े पति ने दरवाजे की ओर दौड़ लगाई और घर के अंदर जाकर दरवाजा बंद कर लिया।
पत्नी:-"दरवाजा खोलो,नहीं तो मैं चिल्ला चिल्ला कर सारे मौहल्ले को जगा दूँगी"
पति:-"खूब चिल्लाओ,जब तक सारे पड़ोसी जमा ना हो जाएँ,फिर मैं उनके सामने तुमसे पूछुंगा कि आधी रात को तुम night गाऊन मै कहाँ से आ रही हो?"
******************************************************
एक बार एक चीते और गधे में बहस हो गई।
चीता बोला आसमान का रंग नीला और गधा बोला काला।
दोनों राजा शेर के दरबार में पहुँचे। शेर ने बहस सुन कर चीते को जेल में डालने का हुक्म दिया।
चीता गिड़गिड़ाया कि मैं सही हूँ और मुझे ही सज़ा क्यों मिल रही है?
Now the verdict is classic and involves a lot of learning.
शेर बोला कि मैं जानता हूँ कि तुम सही हो पर तुम्हें सज़ा इसलिए मिल रही है कि
तुमने गधे से बहस ही क्यों की!!!!
😳😳😳😳
******************************************************
पीने वालों के मजेदार झटके....◆◆●◆◆.
1.एक शराबी दारू पी पी कर मर गया
लेकिन उसकी दारू के प्रति श्रद्धा तो देखो :~
वो मर के भी यह कह गया ...
शराब तो ठीक थी !.!
पर मेरा लिवर ही कमज़ोर निकला.
लेकिन उसकी दारू के प्रति श्रद्धा तो देखो :~
वो मर के भी यह कह गया ...
शराब तो ठीक थी !.!
पर मेरा लिवर ही कमज़ोर निकला.
🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼
2.एक शराबी साधू से टकरा गया तो साधू बोला :- "अर मूर्ख, मैं तुझे श्राप देता हूं."
शराबी -: "बाबाजी रुको, मुझे गिलास ले आने दो।"
🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼
3.उपदेशक :- "अगर गधे को शराब और पानी दोनों पीने को दिये जाये तो गधा क्या पियेगा."
शराबी :- "जाहिर है पानी पियेगा."
उपदेशक -: "क्यों ?"
शराबी :- "क्योंकि वो गधा है।"
🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼
4.शराबी को शुद्ध दारू पीता देख अमेरिकन बोला :- "पानी तो मिला लो।"
शराबी :- "हम इंडियन हैं इतना पानी तो दारू देख के ही मुंह में आ जाता है।"
🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼
5.पुलिस (शराबी से) :- "रात के 1 बजे तुम कहां जा रहे हो ?"
शराबी (पुलिस से) :- "मैं शराब पीने के दुष्परिणाम पर भाषण सुनने जा रहा हूं।"
पुलिस (शराबी से) :- "इतनी रात मैं तुम्हे कौन भाषण देगा ?"
शराबी :- "मेरी बीवी।"
🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼
6.एक शराबी एयरपोर्ट के बाहर खड़ा था।
एक वर्दीधारी युवक उधर से गुजरा। शराबी ने उससे कहा :- "एक टैक्सी ले आओ।"
युवक :- "मैं पायलट हूं, टैक्सी ड्राइवर नही।"
शराबी :- "नाराज क्यों होते हो भाई ? तो एक हवाई जहाज ले आओ।"
🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼
7.शराबी :- "गरम क्या है ?"
वेटर :- चाउमीन.
शराबी :- और गरम ?
वेटर :- सूप.
शराबी :- और गरम ?
वेटर :- उबलता पानी.
शराबी :- और गरम ?
वेटर :- आग का गोला है साले.
शराबी :- लेकर आओ, बीड़ी जलानी है.
🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼
8.पंजाबी शादी की पार्टी में डीजे ने पूछा :- कब तक बजाना है ?
मेजबान :- 8-10 पैग तक बजा लो, उसके बाद तो ये सब जनरेटर की आवाज पर भी नाच लेंगें।
🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼
9.शराबी दरवाजे पे दस्तक देता है ? उसकी बीवी दरवाजा खोलती है।
शराबी :-कौन हैं आप?
बीवी :- मुझे भूल गए।
शराबी :- नशा हर गम को भुला देता है बहन.
🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼
10. पियक्कड़ों ने दारू पीके एक टैक्सी रोकी और कहा :- चल।
टैक्सी चालक ने गाड़ी शूरू की
और फिर बंद कर दी.
बोला :- ये लो साब हम पहुँच गए
पहले ने उसे पैसे दे दिए.
दूसरे ने बोला :- धन्यवाद.
तीसरे ने एक थप्पड़ दिया और बोला :- आराम से चलाया कर ...
मरवा देता आज.
🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼
11.एक शराबी लेट कर गाने गा रहा था.
2-3 गाने गा कर वो उलटा लेटकर गाने लगा...
दूसरा शराबी :- यार उलटा लेट कर गाने क्यूं गाने लगा।
शराबी :- Pehle साइड A थी अब B बी साइड है।
🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼
12.एक शराबी आंखें दान करने गया, काउंटर क्लर्क ने कहा :- कुछ कहना चाहते हो ?
शराबी :- जिसे लगाओ उसे बता देना कि दो घूंट बाद खुलती
है
: डॉक्टर: खांसी का क्या हाल है?
मरीज़: खांसी तो बंद हो गई डॉक्टर साहब, पर अब साँसे रुक-रूककर आती हैं।
डॉक्टर: फ़िक्र न करो रब ने चाहा तो वो भी बंद हो जायेंगी।
******************************************************
एक पत्नी ने अपने पति से
पूछा.. "अगर मैं 2-4 दिन आपको
ना दिखूं" तो आपको
कैसा लगेगा???
,
पति से ख़ुशी के मारे रहा नहीं गया
और उसने तपाक से बोल दिया
बहुत अच्छा लगेगा...
,
बस फिर क्या!
,
पत्नी सोमवार को नहीं दिखी,
मंगलवार को नहीं दिखी,
बुधवार को नहीं दिखी,
गुरुवार को भी नहीं दिखी,
,
शुक्रवार को जब सूजन कम हुई तो
1 आँख से थोडा
थोडा दिखी।
पूछा.. "अगर मैं 2-4 दिन आपको
ना दिखूं" तो आपको
कैसा लगेगा???
,
पति से ख़ुशी के मारे रहा नहीं गया
और उसने तपाक से बोल दिया
बहुत अच्छा लगेगा...
,
बस फिर क्या!
,
पत्नी सोमवार को नहीं दिखी,
मंगलवार को नहीं दिखी,
बुधवार को नहीं दिखी,
गुरुवार को भी नहीं दिखी,
,
शुक्रवार को जब सूजन कम हुई तो
1 आँख से थोडा
थोडा दिखी।
******************************************************
◆एक दिन भगवान ने एक
आदमी की मेमोरी डिलीट कर दी.
.
फिर उससे पूछा क्या तुम्हें कुछ याद है ?
.
.
आदमी ने अपनी पत्नी का नाम बता दिया ….
.
भगवान हंसकर बोले – “पूरा सिस्टम
फॉर्मेट कर दिया पर वायरस फिर भी रह गया …. !😜
आदमी की मेमोरी डिलीट कर दी.
.
फिर उससे पूछा क्या तुम्हें कुछ याद है ?
.
.
आदमी ने अपनी पत्नी का नाम बता दिया ….
.
भगवान हंसकर बोले – “पूरा सिस्टम
फॉर्मेट कर दिया पर वायरस फिर भी रह गया …. !😜
******************************************************
◆कार में सरदार फैमिली जा रही थी......!
ट्रैफिक पुलिस ने कार को रुकवाया.....!!
इंस्पेक्टर : आज "सुरक्षा दिवस" है और आप सीट बेल्ट पहन कर गाडी चला रहे हैं, इसलिए आपको 5000 रूपये इनाम मिलता है.
बताइए इन रुपयों का आप क्या करेंगे"......?
सरदार : वो जी मैं सबसे पहले तो, इन पैसों से अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाऊंगा ......!!
इंस्पेक्टर : 😳😳😳....??
इतने में सरदार की मम्मीजी:
ओजी !! ये तो पागल है, "शराब पीकर" कुछ भी बकता है....!!
इंस्पेक्टर : 😰😰😰...??
इतने में कार में पिछली सीट पर सो रहे पापाजी जाग गए और पुलिस को देखकर बोले:
ले मैनू ते पहले ई पता सी....! कि चोरी की गड्डी में हम लोग ज्यादा दूर नहीं जा पाएंगे....!!
इंस्पेक्टर : 😖 😖😖 बेहोश .......???
ट्रैफिक पुलिस ने कार को रुकवाया.....!!
इंस्पेक्टर : आज "सुरक्षा दिवस" है और आप सीट बेल्ट पहन कर गाडी चला रहे हैं, इसलिए आपको 5000 रूपये इनाम मिलता है.
बताइए इन रुपयों का आप क्या करेंगे"......?
सरदार : वो जी मैं सबसे पहले तो, इन पैसों से अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाऊंगा ......!!
इंस्पेक्टर : 😳😳😳....??
इतने में सरदार की मम्मीजी:
ओजी !! ये तो पागल है, "शराब पीकर" कुछ भी बकता है....!!
इंस्पेक्टर : 😰😰😰...??
इतने में कार में पिछली सीट पर सो रहे पापाजी जाग गए और पुलिस को देखकर बोले:
ले मैनू ते पहले ई पता सी....! कि चोरी की गड्डी में हम लोग ज्यादा दूर नहीं जा पाएंगे....!!
इंस्पेक्टर : 😖 😖😖 बेहोश .......???
******************************************************
घर में कलह होने के बाद पति ने गुस्से में पंखे से रस्सी का फंदा लटकाया और स्टूल पर चढ़कर गले में डालने को तैयार हो गया,
पत्नी बोली- जो कुछ करना है जल्दी तय कर लो।
पति (पत्नी से)- मुझे तुम शांति से मरने भी न दोगी?
पत्नी (पति से)- मुझे स्टूल की जरूरत है।.
पत्नी बोली- जो कुछ करना है जल्दी तय कर लो।
पति (पत्नी से)- मुझे तुम शांति से मरने भी न दोगी?
पत्नी (पति से)- मुझे स्टूल की जरूरत है।.
******************************************************
एक औरत अपने आशिक के साथ घूम
रही थी ,,,,
इतने में उसका पति आ गया और उसके आशिक को पीटने लगा ,
औरत – "मार साले को ,
अपनी बीवी को घुमाते नहीं, दुसरो की बीवी को घुमाने ले आते है ,।"
इतने में आशिक को जोश आया और वो उसके पति को पीटने लगा ,
औरत – "मार साले को ,,,,, ना खुद घुमाने ले जाता है ,,,और ,,, ना किसी और को घुमाने देता है"
******************************************************
रही थी ,,,,
इतने में उसका पति आ गया और उसके आशिक को पीटने लगा ,
औरत – "मार साले को ,
अपनी बीवी को घुमाते नहीं, दुसरो की बीवी को घुमाने ले आते है ,।"
इतने में आशिक को जोश आया और वो उसके पति को पीटने लगा ,
औरत – "मार साले को ,,,,, ना खुद घुमाने ले जाता है ,,,और ,,, ना किसी और को घुमाने देता है"
******************************************************
गुप्ता जी की पत्नी का जन्मदिन था, पर गुप्ता बिज़नस के सिलसिले में शहर से बाहर था। इसलिए उसने 25 गुलाब के फूल आर्डर किये
अपनी पत्नी को भेजने के लिए, फूलो के साथ उसने लिखा: डियर, मैं तुम्हारे लिए उतने फूल भेज रहा हूँ जितने साल की तुम लगती हो"..
उधर फूल वाले के यहाँ स्कीम थी ।
एक पे एक फ्री
आज तक गुप्ता नहीं समझ पाये की उसका तलाक क्यों हुआ। 😳😳😳😳😜😜😂😂
अपनी पत्नी को भेजने के लिए, फूलो के साथ उसने लिखा: डियर, मैं तुम्हारे लिए उतने फूल भेज रहा हूँ जितने साल की तुम लगती हो"..
उधर फूल वाले के यहाँ स्कीम थी ।
एक पे एक फ्री
आज तक गुप्ता नहीं समझ पाये की उसका तलाक क्यों हुआ। 😳😳😳😳😜😜😂😂
0 Comments